वेब स्टोरी

नेटफ्लिक्स की ‘जुरासिक वर्ल्ड: कैओस थ्योरी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज

नेटफ्लिक्स और ड्रीमवर्क्स एनिमेशन की मशहूर एनिमेटेड सीरीज ‘जुरासिक वर्ल्ड: कैओस थ्योरी’ के चौथे और अंतिम सीजन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हो गया है। न्यूयॉर्क में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी टीम मौजूद रही और फैंस को डायनासोर वर्ल्ड की नई झलक देखने को मिली, जिसने उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया।

थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर कहानी
इस फाइनल सीजन की कहानी ‘कैंप क्रेटेशियस’ की घटनाओं के छह साल बाद की है। अब डायनासोर खुली दुनिया में हैं और इंसान उनके डर के साये में जीवन जी रहे हैं। ‘नब्लर सिक्स’ के नाम से मशहूर छह दोस्तों की टीम एक बार फिर खतरों और रोमांच से भरपूर मिशन पर निकलती है। इस बार उनका सामना सिर्फ डायनासोर से नहीं, बल्कि एक ऐसी साजिश से है जो दोनों, इंसान और डायनासोर, के अस्तित्व को चुनौती देती है।

इमोशनल और मनोरंजक मोड़
ट्रेलर में एक्शन और थ्रिल के साथ-साथ इमोशनल सीन्स भी दिखाए गए हैं। दर्शकों को पसंद आने वाले प्यारे डायनासोर ‘स्मूथी’ की भी झलक दिखाई गई है, जो पहले सीजनों में लोगों का दिल जीत चुका है।

कॉमिक कॉन में भव्य लॉन्च
न्यूयॉर्क कॉमिक कॉन के दौरान सीरीज के वॉइस आर्टिस्ट्स और मेकर्स ने फैंस के साथ अनुभव साझा किए। कार्यकारी निर्माता स्कॉट क्रीमर और सह-निर्माता टीम ने बताया कि यह अंतिम सीजन भावनात्मक और यादगार बनाने के लिए खास मेहनत की गई है।

निर्माता और तकनीकी गुणवत्ता
यह सीरीज स्टीवन स्पीलबर्ग, कॉलिन ट्रेवरॉ और फ्रैंक मार्शल द्वारा निर्मित है, वही टीम जिसने जुरासिक पार्क और जुरासिक वर्ल्ड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बनाया। इसलिए इसकी कहानी, एनीमेशन और तकनीक हॉलीवुड स्तर की है।

सीजन की जानकारी
फाइनल सीजन में कुल 9 एपिसोड होंगे और यह 20 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में देख सकेंगे।

(साभार)

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed