
NEWS : बिना वीजा-पासपोर्ट नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा था चीनी नागरिक, SSB ने पकड़ा | Nation One
NEWS : बिहार के रक्सौल में गुरुवार को 57 साल के एक चीनी नागरिक फेंग जैनशान को गिरफ्तार किया गया. फेंग जैनशान नेपाल से रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश के दौरान पकड़ा गया. फेंग जैनशान को SSB रक्सौल और इमीग्रेशन रक्सौल ने रोका और उसके कागजों की जांच की. इसके बाद उसे स्थानीय इमीग्रेशन कार्यालय लाया गया.
जांच के दौरान उसके पास कोई पासपोर्ट, वीजा नहीं पाया गया. जांच के दौरान उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड की सॉफ्टकॉपी मिली. फेंग जैनशान योनहसिंग शहर, वेशी कंट्री हेनान प्रोविंस का रहने वाला है.
NEWS : भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने जा रहा था फेंग जैनशान
जानकारी के अनुसार दिनांक 28 फरवरी को वह काठमांडू से बीरगंज बस से आया और फिर भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने जा रहा था. उसी क्रम में नेपाल से भारत में बिना पासपोर्ट एवं वीजा के प्रवेश के दौरान वह पकड़ा गया.
चीनी नागरिक फेंग जैनशान को बिना पासपोर्ट एवं वीजा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए उचित कानूनी कार्यवाही हेतु हरैया ओपी अंतर्गत रक्सौल पुलिस थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
NEWS : दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार
मालूम हो कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नेपाल के रास्ते चीनी नागरिकों ने बिना वीजा पासपोर्ट भारत में घुसने की कोशिश की, हालांकि वह पकड़े गए. बीते साल जुलाई में भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में ही इमीग्रेशन अधिकारियों ने वैध दस्तावेज नहीं होने पर दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद उन्हें मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. दोनों की पहचान फू कांग और झाओ जिंग के रूप में हुई थी, जो बिना वैध वीजा के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे.
आव्रजन अधिकारियों के मुताबिक, दोनों रक्सौल आईसीपी के रास्ते दूसरी बार अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. दोनों को इससे पहले कुछ दिन पहले भी भारतीय सीमा पार करते हुए पकड़ा गया था. उस वक्त कई घंटों की पूछताछ के बाद और चेतावनी देकर दोनों को वापस भेज दिया गया था.
Also Read : Seema Haider के चक्कर में SSB के दो जवान सस्पेंड, नेपाल बॉर्डर पर हुई थी चूक | Nation One