NEWS : BJP की पहली लिस्ट आते ही उठे बगावती सुर, ये दिग्गज नेता छोड़ेंगे साथ | Nation One
NEWS : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस पहली लिस्ट में भाजपा ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो पार्टी ने 51 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
इस लिस्ट के जारी होते ही NDA के सहयोगी दाल के नेताओं में बगावत देखने को मिल रही है। इन सबमें सबसे पहले बिहार के CM नीतीश कुमार के जेडीयू में बगावत नजर आ रही है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उम्मीदवरों की सूची 1 महीने पहले जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवारों की चुनाव के लुईए जमीन पर मतदाताओं से जुड़ने और उन्हें एकजुट करने का समय मिल सके।
इसी बीच NDA के सहयोगी दल JDU के पार्टी महासचिव धनजय सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिससे यह उनके बगावत करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
NEWS : धनंजय सिंह ने पोस्ट पर लिख डाली ये बात
जेडीयू महासचिव धनजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, ‘साथियों! तैयार रहिए। लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर।’
उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया, जिस पर लिखा है, “जीतेगा जौनपुर जीतेंगे हम।” अब उनके इस पोस्ट को बगावती तेवर के तौर पर देखा जा रहा है।
दरअसल, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में इस सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा ने जौनपुर से कृपा शंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
NEWS : क्या इंडिया गठबंधन में जाएंगे धनंजय सिंह?
जेडीयू महासचिव धनजय सिंह बीते विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू की तरफ से प्रत्याशी थे। लेकिन पिछले कुछ समय से यह संभावना जताई जा रही है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस मामले पर उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Also Read : NEWS : बिना वीजा-पासपोर्ट नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा था चीनी नागरिक, SSB ने पकड़ा | Nation One