प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग, रायपुर में महिला DSP पर ढाई करोड़ से ज्यादा ऐंठने का आरोप!
राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़ा करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के कारोबारी दीपक टंडन ने महिला DSP कल्पना वर्मा पर 'प्यार के जाल में फंसाकर' करोड़ों रुपये, एक लग्जरी कार, कीमती ज्वेलरी और एक होटल तक हड़पने और बाद में ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
पीड़ित कारोबारी दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि 2021 में DSP कल्पना वर्मा से मुलाकात के बाद उनका रिश्ता गहरा हुआ। DSP ने उनसे शादी का भरोसा दिया और इसी दौरान धीरे-धीरे पैसों और कीमती सामान की मांग करती रहीं।

दीपक टंडन के अनुसार DSP ने क्या-क्या ऐंठा:
* नकद राशि: ₹2 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम।
* ज्वेलरी: ₹12 लाख की हीरे की अंगूठी, ₹5 लाख की सोने की चेन व टॉप्स, और ₹1 लाख का ब्रेसलेट।
* वाहन: एक Innova Crysta कार।
* संपत्ति: VIP रोड स्थित उनका होटल, जिसे पहले भाई के नाम और बाद में ₹30 लाख खर्च कर DSP ने कथित तौर पर अपने नाम करवा लिया।

'फर्जी केस' में फंसाने की धमकी
दीपक टंडन का दावा है कि जब दोनों के बीच विवाद बढ़ा, तो DSP कल्पना वर्मा उन्हें ब्लैकमेल करने लगीं। उन्होंने पुलिस को WhatsApp चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत सौंपे हैं, जिससे पता चलता है कि संबंध गहरे थे।
दीपक का आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत वापस लेने से मना किया, तो DSP ने उन्हें फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।

DSP ने आरोपों को बताया 'झूठ और साजिश'
दूसरी ओर, DSP कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है, "सारे आरोप झूठे हैं। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूँ।"
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अब इसकी गहन जांच कर रहे हैं। उपलब्ध WhatsApp चैट से उनके बीच गहरे प्रेम संबंध का संकेत मिल रहा है, जिससे यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या विवाद के बाद आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर शुरू हुआ है। सच क्या है, यह पुलिस जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











