इंद्रेश महाराज की शादी में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास बोले - अगला नंबर इनका ही है!
मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने जयपुर के होटल आमेर में हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। उनके विवाह समारोह में संतों और कथावाचकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में धर्माचार्य इस आयोजन में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहे। चूंकि इंद्रेश और धीरेंद्र शास्त्री को एक-दूसरे का करीबी मित्र माना जाता है, इसलिए उनके पहुंचते ही मीडिया ने बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान कवि और गीतकार डॉ. कुमार विश्वास भी धीरेंद्र शास्त्री के साथ थे। जब कैमरे उनकी ओर हुए तो कुमार विश्वास ने मुस्कुराते हुए धीरेंद्र शास्त्री की तरफ इशारा कर कहा—अब अगला नंबर इनका है।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि इंद्रेश उपाध्याय उनके अनुज हैं और यह देखकर खुशी होती है कि विवाह वैदिक परंपरा के अनुसार हो रहा है। वे शादी की कई रस्मों में पहले से ही मौजूद थे और आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।
कुमार विश्वास ने कहा कि अब बारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की है। यह कहते समय शास्त्री भी उनके पास खड़े मुस्कुराते नज़र आए। उन्होंने आगे कहा कि ब्रजभूमि में ब्रज के लाल का विवाह होना हम सबके लिए आनंद का विषय है, और इंद्रेश सबके प्रिय हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा—‘बन्ना कौन होता है?’
एक रस्म के दौरान धीरेंद्र शास्त्री और इंद्रेश उपाध्याय आमने-सामने बैठे दिखाई दिए। इसी बीच शास्त्री ने इंद्रेश से पूछा—‘अच्छा बताओ, बन्ना किसे कहते हैं? जानते हो?’ इंद्रेश के ‘नहीं’ कहने पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया—‘हमारी तरफ बन्ना मतलब दूल्हा।’ इसके बाद वे ज़ोर से हंसे और वहां मौजूद महिलाएं भी मुस्कुरा उठीं, जबकि इंद्रेश संकोच में दिखे।
तिरुपति मंदिर की तर्ज पर बनाए गए मंडप में इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा ने सात फेरे लिए। दूल्हे के माता-पिता के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मंडप में बैठे दिखाई दिए। इस मौके पर कुमार विश्वास, सिंगर बी प्राक, कई संत और अन्य प्रसिद्ध लोग उपस्थित थे। विवाह की रस्में हरिद्वार और वृंदावन से आए पंडितों ने पूरी कराईं। शाम में जयमाल और आशीर्वाद समारोह आयोजित होना था।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











