वेब स्टोरी

हैदराबाद–कुवैत इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी से हड़कंप, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से कुवैत की और जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम धमकी की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दिल्ली एयरपोर्ट को धमकी की सूचना मिलते ही तुरंत फ्लाइट को डायवर्ट कर मुंबई की और भेजते हुए वहां एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी तुरंत हरकत में आईं और पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर डाल दिया। एयरपोर्ट के अधिकारियों को भेजे गए धमकी वाले  संदेश में विमान में विस्फोटक होने की बात लिखी गई थी।

जानकारी के लिए बता दे कि यह फ्लाइट नंबर 6E1234 करीब 228 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को ले जा रही थी। फ्लाइट ने सुबह 6:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। वहीं प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम एक्टिव कर दिया और लैंडिंग से पहले बम निरोधक स्क्वॉड और फायर टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया था।

बता दे कि अधिकारियों द्वारा पुष्टि की गई कि सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल को खतरे की जानकारी मिली, जिसके बाद एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। इस घटना पर इंडिगो की आधिकारिक प्रतिक्रिया का अभी इंतज़ार है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed