बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर भारत का सख्त रुख, Awami League के मुद्दे पर रखी मांग
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ करीब 2900 हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन घटनाओं को राजनीतिक हिंसा या मीडिया रिपोर्ट बताकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों समेत अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले गंभीर चिंता का विषय हैं। मयमनसिंह में हाल ही में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। भारत ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
बांग्लादेश में प्रस्तावित चुनावों को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बांग्लादेश की जनता के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के पक्ष में है और वहां शांति व स्थिरता का समर्थन करता है। Awami League को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखे जाने के सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत निष्पक्ष, स्वतंत्र, समावेशी और सहभागी चुनावों का समर्थन करता है, जो शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित किए जाने चाहिए।
इसके अलावा, कनाडा में एक भारतीय छात्र की मौत पर भी विदेश मंत्रालय ने शोक व्यक्त किया है। रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत सरकार छात्र के परिवार के संपर्क में है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके और भारतीय दूतावास परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











