खतरनाक हो रहा है AI, फर्ज़ी MMS Video ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी!
AI का इस्तेमाल देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। जहां यह पढ़ाई, सुरक्षा, खेती और सामान्य जानकारी जैसे कई क्षेत्रों में मददगार है, वहीं इसका दुरुपयोग भी तेजी से सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की बाढ़ देखी जा रही है, जिनमें से कई वीडियो AI की मदद से तैयार किए जा रहे हैं।
इसी बीच 19 मिनट का एक कथित प्राइवेट MMS Video इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम सहित कई प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो एक मशहूर इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर का है। जहां कुछ लोग इसे असली बता रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स कह रहे हैं कि यह AI Deepfake तकनीक से बनाया गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद इंफ्लूएंसर Sweet Zannat ने साफ कहा है कि यह क्लिप पूरी तरह से AI जनरेटेड है और असलियत से कोई लेना-देना नहीं रखती। 27 नवंबर से वायरल हो रहा यह 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और यूज़र्स लगातार इसकी लिंक ढूंढ रहे हैं।
AI टेक्नोलॉजी इंसानों जैसी प्रतिक्रियाएं और कार्य करने में सक्षम है और यही कारण है कि इसका गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। कोडिंग के ज़रिये विकसित की गई यह इंटेलिजेंट तकनीक जहां कई क्षेत्रों में काम सरल बना रही है, वहीं दूसरी ओर Deepfake और अश्लील वीडियो जनरेट करने जैसे खतरनाक ट्रेंड भी बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की फर्जी, भ्रामक और आपत्तिजनक AI वीडियो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











