भगवा कपड़े पहनकर हिंदू कथाओं में जाते, फिर करते थे कांड, मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़!
बिजनौर में धार्मिक आयोजनों, कथाओं, मंदिर और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं से आभूषणों की लूटपाट और चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल बिजनौर पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो इन जगहों पर जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। खास बात ये है कि इस गैंग में एक आदमी को छोड़ कर बाकी सभी मुस्लिम समुदाय से है। पुलिस को इनके पास से सोने के चार कंगन, झुमके, टाप्स, चैन और सोना बेच कर मिला कैश बरामद हुआ है।
जानकारी के लिए बता दे कि ये लोग धार्मिक कथाओं में भगवा कपड़े पहन कर शामिल होते थे। फिर सोना पहने हुए महिलाओं को टारगेट करते, जिसके बाद उस महिला की घेराबंदी करके ओर भीड़ का फायदा उठाकर उनकी चैन काट कर भाग जाते थे। ये काम इतनी सफाई से करते कि महिलाओं की इसकी भनक तक नहीं लगती थी।
बता दे कि इस गैंग के बारे में पुलिस को तब लगी जब पिछले महीने बिजनौर के कीरतपुर कस्बे में भागवत कथा का आयोजन हुआ। उस आयोजन। के दौरान इस गैंग द्वारा एक ही दिन में 3 महिलाओं की सोने की चैन चोरी हुई। जिसके बाद अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि और आरोप लगाया था कि किसी ने उसकी पत्नी का तीन तोले वजन का सोने का चैन काट लिया है। उसी दिन दो और लोगों ने भी अपने सोने की चैन चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद पुलिस ने दो टीम तैयार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
Ai टेक्नोलॉजी से हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस ने कथा में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो जिन महिलाओं की चैन चोरी हुई थी उनके आसपास सात लोग बैठे नजर आए। पुलिस ने पाया कि सातों की गतिविधियां संदिग्ध है. कथा सुनने की जगह ध्यान कहीं और ही है. पुलिस ने इनके फोटो फुटेज निकाल कर एआई टैक्नोलॉजी से वेरीफिकेशन शुरू किया तो तीन लोगो की पहचान राहिमीन, फैसल और शहबाज के तौर पर हुई.
बता दे कि तीनों किरतपुर के ही रहने वाले है। पुलिस ने तीनों को पकड कर पूछताछ की तो पता चला कि इनके गैंग का यही काम है. मंदिर, धार्मिक आयोजनों, कथाओं में शामिल होकर भीड़ का फायदा उठाते हुए सोने की ज्वेलरी उड़ाना।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके गैंग में मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी फिरोज खान , पूजा उर्फ मुन्नी निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी हापुड़ और रेखा निवासी खरखौदा मेरठ भी शामिल हैं। पुलिस टीमों ने सभी बताई जगहों से बाकि सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक स्कार्पियो, चार सोने के कंगन, टाप्स, झुमके, एक चेन और उन्नतीस हजार रुपये बरामद हुए हैं।
क्या बोले SSP?
बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया यह गैंग बेहद शातिर है। धार्मिक आयोजनों, मंदिरों में आई भीड़ में शामिल होकर महिलाओ की ज्वैलरी काटने, चुराने का काम कर रहा था। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











