Uttarakhand : PM मोदी ने किया गंगा पूजन, विंटर टूरिज्म पर दिया जोर | Nation One
Uttarakhand : पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे। मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर पीएम मोदी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास का माहौल है। पीएम की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं। वहीं पूजा के बाद पीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन भी किया। पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा। हर्षिल की पहाड़ियों इन दिनों बर्फ से लकदक हैं। मुखबा में गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों को तल्लीनता के साथ निहारा। उसके बाद पीएम हर्षिल पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म, विंटर योगा आदि पर जोर दिया। अभी उनकी जनसभा जारी है।