UP : थार के सामने जो आया, उसे कुचलता गया युवक, 6 की मौत, कई घायल!
UP : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें एक बेकाबू थार कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को बेरहमी से रौंद डाला। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में गुस्सा है। यह घटना भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) के किनारे स्थित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक काले रंग की तेज़ रफ्तार थार कार अचानक कार्यक्रम स्थल की ओर मुड़ी और लोगों को रौंदते हुए निकल गई। 

UP : हादसे का समय और स्थान
यह भीषण हादसा रविवार रात करीब 8:30 बजे उस वक्त हुआ, जब लोग एक धार्मिक कथा और भजन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। यह कार्यक्रम गांव के पास हाईवे किनारे खुले मैदान में आयोजित किया गया था। सैकड़ों लोग मौजूद थे और उसी वक्त एक तेज़ रफ्तार थार कार वहां आ धमकी। स्थानीय निवासी शिवकुमार यादव, जो घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे, ने बताया, “थार इतनी तेज़ी से आई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। जो सामने आया, वो कुचला गया। कुछ बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ गए। लोग चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर रुका नहीं।” कुछ लोगों का यह भी कहना है कि थार कार को चलाने वाला युवक नशे की हालत में था और हाईवे पर स्टंट कर रहा था। उसके बाद वह नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे धार्मिक आयोजन में घुस गई।
UP : मृतकों की पहचान
पुलिस द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में जिन 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, उनमें 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान निम्न रूप से हुई है: 1. गीता देवी (45) 2. कृष्णा यादव (12) 3. अमिता (8) 4. शिवनारायण पांडे (60) 5. रेखा (35) 6. राजू विश्वकर्मा (28) इनके अलावा 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें वाराणसी और भदोही के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।UP : पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद गोपीगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। भीड़ ने थार कार को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर की पहचान प्रयागराज निवासी अभिषेक मिश्रा (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। भदोही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। ड्राइवर के खून के नमूने भेजे गए हैं ताकि यह पुष्टि की जा सके कि वह नशे में था या नहीं। दोषी को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।”