UP Crime : मोबाइल में नग्न तस्वीर देख पत्नी को हुआ शक, पहुंची पति के पास तो कमरे में मिली छात्रा | Nation One
UP Crime : क्वार्सी क्षेत्र के कोचिंग सेंटर में पत्नी ने शिक्षक पति को छात्रा के साथ बंद कमरे में पकड़ लिया। हंगामा तब और बढ़ गया, जब छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक छात्रा को धमकाकर आठ माह से शोषण कर रहा था।
छात्रा के परिजन कोचिंग सेंटर के बाहर धरना करने लगे। नारेबाजी होते देख शिक्षक घबरा गया। उसने छात्रा को बाहर निकालकर खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर नारेबाजी रुकवाई। फिर कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को बाहर निकाला। देर रात तक मामले को लेकर किसी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
UP Crime : निजी कोचिंग में छात्रा लेती थी ट्यूशन
12वीं की छात्रा क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली है। वह सुरेंद्र नगर स्थित निजी कोचिंग में ट्यूशन लेती है। शिक्षक की पत्नी ने दो दिन पहले पति का मोबाइल लिया था, जिसमें उसको छात्रा की न्यूड फोटो दिखाई दे गईं। पति से पूछा, तो उसने बात घुमाने की कोशिश की।
महिला ने उसको रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई। वह अचानक ही कोचिंग पहुंच गई। उसने देखा कि पति छात्रा के साथ अंदर कमरे में बंद है, जिससे गुस्से में आकर शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस बुला ली।
UP Crime : सहेलियों ने घरवालों को फोन कर बुलाया
महिला के गुस्से का शिकार छात्रा भी हो रही थी। ऐसे में उसकी सहेलियों ने घरवालों को फोन कर दिया। कोचिंग सेंटर पर घरवालों ने आकर हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद बढ़ता देख शिक्षक ने छात्रा को बाहर निकालकर खुद को कमरे में बंद कर लिया।
क्वार्सी इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रा के परिजनों को समझाया। उसके बाद शिक्षक के पास पहुंचकर कमरे खोलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। काफी समझाने के बाद उसने कमरा खोला।
UP Crime : नहीं दर्ज हुआ मामला
इंस्पेक्टर की तरफ से जानकारी मिली है कि आरोपी से पूछताछ हो रही है। अभी किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है।
Also Read : News : पटना हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, मोटी कमाई के चलते अधिकारियों को पसंद है शराबबंदी | Nation One