वेब स्टोरी

रश्मिका और आयुष्मान की ‘थामा’ का नया गाना ‘दिलबर की आंखों का’ रिलीज, नोरा फतेही ने मचाई डांस फ्लोर पर आग

रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थामा' का नया गाना 'दिलबर की आंखों का' रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'तुम मेरे न हुए' रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

नोरा फतेही की धमाकेदार एंट्री
इस नए गाने के साथ यह भी पता चला कि नोरा फतेही भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्माताओं ने गाने के साथ कैप्शन में लिखा, "दिवाली और भी ज्यादा गरम हो गई। #DilbarKiAankhonKa आ गया है, और @norafatehi डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए वापस आ गई हैं। 21 अक्तूबर को, दुनिया भर के सिनेमाघरों में #Thamma के साथ एक खूनी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।"

नोरा के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "धमाकेदार", "रानी वापस आ गई है", और "हर कदम आग"।

पहले रिलीज हुआ टाइटल सॉन्ग
फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'तुम मेरे न हुए' भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसमें रश्मिका और आयुष्मान की केमिस्ट्री और परफेक्ट स्टेप्स ने लोगों का दिल जीत लिया।

फिल्म 'थामा' की खास बातें
'थामा' एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसकी पटकथा नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर तैयार की है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है। यह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 21 अक्तूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed