शरवरी वाघ और अहान पांडे की नई यशराज फिल्म – अली अब्बास जफर के साथ धमाकेदार वापसी
बॉलीवुड में एक नई और ताज़ा जोड़ी की एंट्री हो चुकी है – शरवरी वाघ और अहान पांडे। ये दोनों सितारे अब नजर आएंगे यशराज फिल्म्स (YRF) की आगामी एक्शन-रोमांस फिल्म में, जिसका निर्देशन कर रहे हैं अली अब्बास जफर। यह फिल्म इस समय बिना टाइटल के है, लेकिन इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर ज़ोरों पर है।
अली अब्बास जफर और YRF की धमाकेदार वापसी
यह फिल्म अली अब्बास जफर और Yash Raj Films की साथ में पांचवीं कोलैबरेशन है। इससे पहले दोनों 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'गुंडे', 'सुल्तान', और 'टाइगर जिंदा है' जैसी बड़ी हिट्स दे चुके हैं। यह फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के बाद 9 साल में उनकी YRF के साथ वापसी है, जो कि इसे और भी खास बनाती है।
शरवरी और अहान – नई पीढ़ी के सुपरस्टार्स
शरवरी वाघ हाल ही में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं अपनी फिल्म ‘मुंजा’ के जरिए।
अहान पांडे ने भी फिल्म ‘सैय्यारा’ से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन डेब्यू किया है।
इन दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी, और फैंस पहले से ही सोशल मीडिया पर फायर इमोजी के साथ एक्साइटमेंट जता रहे हैं।
फिल्म से क्या उम्मीदें हैं?
यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांटिक फिल्म होगी।
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बेहतरीन स्टोरीलाइन की उम्मीद है।
नई जोड़ी, फ्रेश केमिस्ट्री और अली अब्बास जफर का निर्देशन – तीनों मिलकर इसे 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना रहे हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.