वेब स्टोरी

केजीएमयू परिसर की मजारों पर नोटिस, 15 दिन में हटाने के निर्देश

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) प्रशासन ने परिसर में स्थित धार्मिक ढांचों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद सभी मजारों पर नोटिस लगाए गए हैं, जिनमें 15 दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने और आवश्यक कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि तय समयसीमा के बाद मामले पर विश्वविद्यालय अपने स्तर से निर्णय लेगा। सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में सामने आए धर्मांतरण से जुड़े मामलों के बाद सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि केजीएमयू प्रशासन इससे पहले भी परिसर में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर चुका है। बीते वर्ष मजार के आसपास किए गए अवैध निर्माण को खाली कराते हुए ध्वस्त किया गया था। अब नए नोटिस के जरिए पूरे परिसर में नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर को निर्धारित मानकों और नियमों के अनुरूप बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed