ठंड को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शीतलहर के दौरान आम जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं फील्ड में सक्रिय रहकर राहत कार्यों की निगरानी करें। सभी जिलों में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण, अलाव की समुचित व्यवस्था और रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।
कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी निर्णय लिया कि ICSE, CBSE, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के विद्यालय 5 जनवरी तक बंद रहेंगे, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के दौरान प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है तथा आमजन को राहत पहुंचाने में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी तुरंत उपलब्ध कराए जाएं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











