वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
वाराणसी- वाराणसी में खेल गतिविधियों को नई पहचान मिली जब सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं स्टेडियम में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के ऑनलाइन जुड़ते ही स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी, कोच और दर्शक उत्साह से भर उठे। पूरे परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक नारों के साथ खेल भावना का माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वॉलीबॉल जैसे खेल टीमवर्क, अनुशासन और सामूहिक जीत का संदेश देते हैं, जो देश की “इंडिया फर्स्ट” सोच से जुड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काशी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को खेलों के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजन को लेकर स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया है और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रतियोगिता के जरिए युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर अशोक तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि और खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन से काशी में खेल संस्कृति को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं देशभर के खिलाड़ियों की निगाहें अब इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पर टिकी हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











