प्रयागराज में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित
प्रयागराज - सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केपी कॉलेज के समीप एक प्रशिक्षण विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पास ही स्थित एक तालाब में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान गिरने के दौरान तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। तालाब की गहराई अधिक नहीं थी, हालांकि उसमें पानी काफी मात्रा में भरा हुआ था, जिससे राहत कार्य में थोड़ी परेशानी आई।
सूचना मिलते ही प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और किसी तकनीकी कारण से संतुलन खो बैठा। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित एजेंसियां तकनीकी पहलुओं की पड़ताल में जुटी हुई हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











