News : 400 क्विंटल फूलों से होगा PM Modi का भव्य स्वागत, पढ़ें | Nation One
News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 दिसंबर को पीएम मोदी आएंगे। इस दौरान वह जनता को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर प्रयागराज में चार सौ क्विंटल फूलों से प्रधानमंत्री का स्वागत होगा, जिसके लिए 15 किस्म के गुलाब मंगाए गए हैं।
News : कोलकाता से मंगवाई गई गेंदे के फूल की दो किस्में
इसके अलावा, कोलकाता से गेंदे के फूल की दो किस्में आई हैं। इसी तरह लिली व आर्किड के फूल भी मंगाए गए हैं। यही नहीं कई विदेशी प्रजाति के फूल भी शामिल हैं जिनकी कीमत 600 से 700 रुपये प्रति वंच है। इनमें कार्नेशन स्टार एनाइस, बेबीज ब्रीथ, जिप्सो के अलावा डेजी आदि शामिल हैं।
News : फूलों के साथ ही कई तरह के पत्ते भी मंगाए गए
कारीगरों ने बताया कि इन फूलों को कई दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है। कई प्रजातियों के फूलों को पहले से बुक कराकर मंगाया गया है। सजावट के लिए फूलों के साथ ही कई तरह के पत्ते भी मंगाए गए हैं। इनमें मनोकामना, ताल पत्ता, यार्चा, पाम व बॉल एस्परैगस, द्रसिनिया जैसे पौधों के पत्ते शामिल हैं। जिन्हें सजावट में इस्तेमाल किया जाएगा।
News : चार दिनों से रात-दिन काम में जुटे 250 मजदूर
Also Read : News : मां के अश्लील वीडियो बनाकर बेचता था पिता, यह देख मानसिक रोगी बना बेटा | Nation One