हैवान पति की हद पार! नशीला पदार्थ खिलाकर पत्नी को दोस्तों के सामने परोसा, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंसानियत को तार-तार कर देने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है। जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर देता था और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ अनैतिक कृत्य करवाता था।
बता दे कि पीड़िता का निकाह 14 अक्टूबर 2022 को हरदोई रोड के एक व्यवसायी से हुआ था। शुरुआती दिन तो सामान्य रहे, लेकिन जल्द ही पति का बर्ताव बदल गया। महिला ने बताया कि पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर पति शराब पीकर मारपीट करता, घंटों भूखा रखता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। महिला के अनुसार, वह खुद को पत्नी नहीं, बल्कि किसी सौदे का हिस्सा समझने लगी थी।
नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप
महिला के अनुसार, एक दिन यह दरिंदगी तब हुई जब पति घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। कुछ ही देर में महिला बेहोश हो गई। इसी दौरान पति ने अपने 2-3 दोस्तों को बुलाया और सबने मिलकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
पीड़िता का आरोप है कि पति और उसके दोस्तों ने इस अश्लील कृत्य के दौरान वीडियो और फोटो भी बनाए। जब उसने विरोध किया, तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पति अक्सर कहता था, "तुझे कोई नहीं बचा सकता। जहां जाएगी, मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा।" वह महिला की हर गतिविधि पर नजर रखता था और उसका मोबाइल छीनकर नियंत्रण में रखता था।
लगातार उत्पीड़न से तंग आकर महिला अपने मायके चली गई। इसके बाद पति ने एक और चौंकाने वाला कदम उठाया। मायके में रहने के दौरान पति ने उनका मकान बेच दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो पति ने बदले में उसकी कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिससे उसका मानसिक और सामाजिक शोषण और बढ़ गया।
महिला की शिकायत के आधार पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपी पति और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें 498A (दहेज प्रताड़ना), 323 (मारपीट), 354 (महिला की मर्यादा भंग), 328 (नशीला पदार्थ देना), 506 (धमकी) और 67 IT Act (अश्लील वीडियो वायरल करना) शामिल हैं। वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











