लखनऊ में अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, दालमंडी मामले को बताया राजनीतिक कार्रवाई
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर कड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में व्यवसायियों का माहौल भय और असुरक्षा से भरा हुआ है, जिससे लोग खुले ढंग से अपना कारोबार नहीं चला पा रहे हैं।
अखिलेश का आरोप था कि सरकार की नीतियां लोगों को डराने और उनकी आवाज दबाने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं।
दालमंडी में प्रस्तावित कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत से तैयार हुई दुकानों को एक झटके में ढहा देने की योजना व्यापारी हितों पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे “चौड़ीकरण के नाम पर की जा रही राजनीतिक साजिश” बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों की रोज़ी-रोटी छीनने की दिशा में काम कर रही है और अधिकारियों पर दबाव डालकर ऐसे फैसले लागू करवा रही है।
उन्होंने बताया कि दालमंडी के व्यापारी और स्थानीय सांसद भी उनसे मिले हैं और सरकारी निर्णयों से उत्पन्न संकट की जानकारी दी है। अखिलेश ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित डिमोलिशन” बताया, यह कहते हुए कि भाजपा जिस क्षेत्र में जीत नहीं पाती, वहां इस तरह के कदम उठाती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने वाराणसी को क्योटो जैसी नगरी बनाने का वादा तो किया, लेकिन असल में जनता को परेशान करने और बांटने की नीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सपा शासन में तैयार की गई मेट्रो परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने रोककर विकास को पीछे धकेला है।
उन्होंने लखनऊ के अकबरनगर में हुई तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए कहा कि मनमाने मुआवजे और बिना पर्याप्त सुनवाई के की गई कार्रवाई से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि जनता को कष्ट देने वाली सरकार को चुनाव में जवाब मिलेगा।
भाजपा सरकार पर प्रहार जारी रखते हुए सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मेरठ के व्यापारियों को भी नुकसान पहुंचाया गया और यह रुझान पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सपा आगामी चुनावों में भाजपा को कड़ी चुनौती देने को तैयार है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने हाल की कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हत्याओं, लूट और अपहरण के मामलों में वृद्धि हुई है और व्यापारी व बेटियां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अखिलेश के अनुसार, सरकार के दावों के ठीक उलट, जमीनी हालात प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल रहे हैं।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











