News : बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, यात्रियों को बस से उतार गोलियों से भूना | Nation One
Updated: 26 August 2024Author: Nation One NewsViews: 82
News : बलूचिस्तान के मुसाखेल जिले में सोमवार, 26 अगस्त को सुबह एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने बस में सवार यात्रियों को जबरन नीचे उतारा और उनकी पहचान करने के बाद गोली मार दी। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमला में 23 लोगों की जान चली गई। 5 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुसाखेल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर ने बताया कि आतंकियों ने बलूचिस्तान को जोड़ने वाले हाईवे को बंद कर दिया और बसों से यात्रियों को नीचे उतारने के बाद उन पर हमला किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी मृतक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है। इसके अलावा, आतंकियों ने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
News : बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की
इस भयानक घटना की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान के संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तारार ने आतंकियों की बर्बरता की निंदा करते हुए कहा, "मुसाखेल के पास निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने क्रूरता दिखाई है। आतंकियों और उनके समर्थकों को इसके लिए करारा जवाब दिया जाएगा।" पाकिस्तान की पंजाब सरकार के प्रवक्ता आजमा बुखारी ने इसे एक परेशान करने वाली हिंसा बताया।
News : 4 महीने पहले 9 यात्रियों की हुई थी हत्या
आतंकियों ने इसी पैटर्न पर लगभग 4 महीने पहले 9 यात्रियों की जान ले ली थी। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में हुए उस हमले में एक बस से 9 यात्रियों को जबरन उतार दिया गया था और पहचान करने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
Also Read : Reasi Terror Attack मामले में एक गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करने का आरोप | Nation One