News : मुख्य सचिव ने BSNL, एयरटेल और जियो अधिकारियों संग की बैठक, राज्य में नेटवर्क सुधार पर हुई चर्चा!
News : उत्तराखंड में डिजिटल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक सचिवालय में आयोजित हुई, जहां दूरसंचार सेवाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और नेटवर्क सुधार के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने सभी कंपनियों को निर्देश दिए कि वे राज्य के ग्रामीण, दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य के हर नागरिक को बेहतर और स्थायी दूरसंचार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।