नैनीताल- यूपी के बाहुबली नेता पर धामी सरकार का शिकंजा,जप्त हुई करोडों की जमीन | Nation One
यूपी के बाहुबली नेता और प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह को धामी सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। राजा भैया की पत्नी के नाम पर खरीदी गई .555 हेक्टयर जमीन धामी सरकार ने सीज कर दी है
क्या है पूरा मामला?
साल 2007 में राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह के नाम पर कैंची धाम के कौश्यकुटौली के पास खेती के लिए .555 हेक्टयर जमीन खरीदी गई थी जिसकी कीमत करीब 14 से 15 करोड़ है। जमीन के खरीदे जाने के 16 साल बाद भी जमीन पर खेती न किए जाने पर उत्तराखंड राजस्व विभाग ने जमीन को सरकार के खाते में दर्ज कर लिया।
आपको बता दे कि उत्तराखंड भू-राजस्व कानून के मुताबिक जमीन जिस उद्देश्य से खरीदी जाती है,दो साल तक उसका उपयोग उसी उद्देश्य से होना चाहिए। हालांकी भावनी सिंह की ओर से कमिश्रर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में भी अपील की गई थी लेकिन वहां भवानी सिंह हार गई, जिसके बाद जमीन को राजस्व विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया।
भू-कानून को लेकर सरकार सख्त
उत्तराखंड सरकार इन दिनों सशक्त भू-कानून को लेकर चल रहे आदोलनों के बाद एक्टिव मोड में है। बीते 7 अक्टूबर भी को हल्द्वानी और बेतालघाट दौरे में भी सीएम धामी ने ये बयान दिया था कि जमीन का प्रयोजन बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यही वजह से राजस्व विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है