वेब स्टोरी

दिल्ली में दिवाली की रात आग लगने की करीब 400 घटनाएं, कोई बड़ी दुर्घटना नहीं

नई दिल्ली- दिवाली की रात राजधानी दिल्ली में आग की घटनाओं में भारी इजाफा देखने को मिला। सोमवार देर रात तक दिल्ली फायर सर्विस को कुल 269 आपातकालीन कॉल मिलीं, जो सुबह 6 बजे तक बढ़कर करीब 400 तक पहुंच गईं। शहर भर में सभी दमकल केंद्र अलर्ट पर थे और फायर ब्रिगेड की टीमें रात भर तैनात रहीं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, इन सभी कॉल्स पर त्वरित कार्रवाई की गई। राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में जान का नुकसान या गंभीर घायल होने की खबर नहीं मिली है।

त्योहार को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। सभी दमकल स्टेशनों और क्विक रिस्पॉन्स यूनिट्स को पूरे शहर में सक्रिय रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश घटनाएं पटाखों और दीयों की वजह से लगी छोटी-मोटी आग से जुड़ी थीं।

दिल्ली फायर सर्विस ने पहले ही सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और हर वाहन व उपकरण की पहले से जांच कर उसे तैयार रखा गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में फौरन प्रतिक्रिया दी जा सके।

अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक व्यापक रणनीति तैयार की गई थी। दिल्ली फायर सर्विस हर साल दिवाली पर आग की घटनाओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पिछले वर्ष भी दिवाली की रात सेवा को 200 से ज्यादा कॉल मिली थीं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed