वेब स्टोरी

लंबे इंतजार के बाद मैदान पर लौटेंगे ऋषभ पंत, संभालेंगे भारत ए टीम की कमान

बीसीसीआई ने की भारत ए टीम की घोषणा

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं। काफी समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। खास बात यह है कि पंत को इस दौरान भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

पंत को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वे लगातार रिहैब में थे। अब वह पूरी तरह फिट हैं और अपने बल्ले से दोबारा धमाल मचाने को तैयार हैं।

बीसीसीआई ने भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी। पंत की कप्तानी में यह टीम युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है।

इस टीम में उपकप्तान के रूप में साई सुदर्शन को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे। दूसरे मैच में केएल राहुल मैदान पर उतरेंगे।

भारत ए टीम की घोषणा

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

पंत के लिए अहम मौका

यह सीरीज ऋषभ पंत के लिए फिटनेस और फॉर्म दोनों की परीक्षा होगी। टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी का यह पहला कदम है और फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर पंत अपनी पुरानी लय में लौटेंगे।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed