लखनऊ तैयार राष्ट्रीय जंबूरी के लिए, 40 हजार से अधिक प्रतिभागियों का होगा जमावड़ा
लखनऊ- लखनऊ 23 से 29 नवंबर के बीच 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी करने जा रहा है। डिफेंस एक्सपो परिसर में होने वाले स्काउट-गाइड के इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से 40 हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की संभावना जताई गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और मैदान का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया।
इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में करीब 30 हजार स्काउट-गाइड कैडेट और लगभग 10–15 हजार अन्य आगंतुक शामिल होंगे। प्रतिभागियों के ठहरने और सुविधाओं के लिए वृंदावन योजना स्थित एक्सपो मैदान में विशाल टेंट सिटी खड़ी की जा रही है। इसमें 4500 से अधिक टेंट, 1600 शौचालय, 1600 स्नानागार, 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाला एरिना स्टेडियम, 100 बेड वाला अस्थायी अस्पताल और 15 डिस्पेंसरी बनाई जा रही हैं। पूरे ढांचे पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले 30 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ-साथ लगभग 2000 विदेशी मेहमान और पांच हजार अधिकारी व स्टाफ भी जंबूरी में हिस्सा लेंगे। बड़े आयोजन का असर शहर के होटल और बाजारों में भी दिखने लगा है, जहाँ रौनक बढ़ गई है।
डिफेंस एक्सपो परिसर में नागरिक सुविधाओं के साथ एक शानदार जंबूरी मेला भी लगाया जाएगा। इसके तहत 100 दुकानों का ‘जंबूरी बाजार’ तैयार हो रहा है। बाजार के संचालक पवन गुप्ता के अनुसार 85 स्टॉल पहले ही बुक हो चुके हैं और शेष 15 की बुकिंग अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी। फूड कोर्ट में एक साथ 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टॉलों से लगभग 500 परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











