वेब स्टोरी

यहां 2 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, ड्रग कांड से जुड़े सरगना तक पहुंचने की आशंका!

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रोहनिया थाना इलाके में पुलिस द्वारा एक गोदाम पर छापेमारी कर लगभग 2 करोड़ कीमत के कफ सिरप बरामद की गई। यह सिरप कोडिन युक्त था और नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके आधार पर भदवर इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोदाम के मालिक महेश सिंह को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। छापेमारी में औषधि विभाग और एएनटीएफ की टीम भी शामिल रही।

बरामद सिरप में दो ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, दोनों में कोडिन की मात्रा पाई गई। पुलिस के अनुसार यह सिरप गाजियाबाद से चंदौली ले जाई जानी थी। बता दें कि गोदाम जिम के नीचे बनाया गया था, जहां सिरप छुपाकर रखी गई थी। पुलिस और ड्रग विभाग की सयुंक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई।

शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह बरामदगी 100 करोड़ रुपए के कफ सिरप कांड के सरगना से जुड़ी हो सकती है। वाराणसी में नशे में इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप के खिलाफ 26 फार्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

सिंडिकेट का नेटवर्क राजस्थान, झारखंड, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी यूपी से बिहार और बंगाल तक फैला हुआ है। इस सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ भी वाराणसी और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed