राम मंदिर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण, शिखर के साथ सात मंदिरों में फहराए जाएंगे ध्वज
अयोध्या। 25 नवंबर को राम मंदिर में होने वाला ध्वजारोहण कार्यक्रम एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। मुख्य मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना के साथ ही शेषावतार मंदिर और परकोटा क्षेत्र के छह पंचायती मंदिरों में भी ध्वज फहराया जाएगा, जिससे पूरा परिसर समारोह की भावना में रंग जाएगा।
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि ध्वज स्थापना की प्रक्रिया का दो बार सफल परीक्षण किया जा चुका है और अब पूरे कार्यक्रम की तकनीकी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुँचकर सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों और विशेष अतिथियों के साथ अधिकारियों को विनम्रता और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करना चाहिए। ध्वजारोहण समारोह के दिन, 25 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे, जबकि 26 नवंबर को बड़ी संख्या में भक्तों के पहुँचने का अनुमान है, जिसे देखते हुए प्रशासन उच्च सतर्कता मोड पर है।
मिश्र के अनुसार, लगभग 11 मीटर चौड़ी और 22 मीटर लंबी पताका को विशेष रस्सियों, पुली तंत्र और मशीनों की सहायता से मंदिर शिखर तक पहुँचाया जाएगा। इस जटिल प्रक्रिया की सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ इंजीनियरों और तकनीकी टीमों की तैनाती की गई है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











