वेब स्टोरी

J&K : कुलगाम में 2024 की पहली मुठभेड़ शुरू, भारतीय सेना ने घेरे आतंकी | Nation One

J&K : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बुधवार देर रात भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुलगाम के आदिगाम क्षेत्र के हादीगाम में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी हादीगाम में तलाशी अभियान चलाया।

इसी दौरान भारतीय सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख इन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद आतंकियों को पहले तो आत्मसमर्पण का मौका दिया गया। फिर भी आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुठभेड़ में घिरे आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है।

साल 2024 की पहली मुठभेड़ में फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे गांव की घेराबंदी करके प्रवेश तथा निकास के रास्ते को सील कर दिया गया है। आतंकी अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं।

J&K : 2023 में मारे गए 76 आतंकी

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर 2023 में कुल 76 आतंकी मार गिराए।

इसमें से सबसे ज्यादा 55 आतंकी पाकिस्तान से थे। 2022 के मुकाबले अगर देखें तो आतंकी घटनाओं में 63 फीसदी की कमी आई है।

Also Read : NEWS : महिला कर्मचारियों के लिए बदला पेंशन का नियम, सरकार ने किया ये ऐलान | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed