Pahalgam Attack : तीन दहशतगर्दों के स्केच जारी, 28 की ली थी जान!

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम इलाके में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला दिल दहला देने वाला साबित हुआ। बाइसारन घाटी, जिसे लोग ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहते हैं, उस दिन खून से लाल हो गई जब तीन आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

जांच एजेंसियों की सक्रियता के चलते अब तीनों संदिग्ध आतंकियों – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा – के स्केच जारी किए गए हैं। इन आतंकियों के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। सुरक्षा बलों ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई इन चेहरों को पहचानता है या किसी भी तरह की जानकारी रखता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।

इस हमले की ज़िम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी संगठन है। TRF ने बयान जारी कर इसे कश्मीर में ‘जनसंख्या परिवर्तन’ के विरोध का नाम दिया है।

Pahalgam Attack : पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाने का वादा किया है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीड़ितों के परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की और जांच को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।

यह हमला न सिर्फ मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला है, बल्कि कश्मीर में लौट रही शांति और पर्यटन की वापसी पर भी बड़ा हमला है। अब पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है।

Also Read : Pahalgam Attack : छुट्टियां मना रहे IB अधिकारी की परिवार के सामने बेरहमी से हत्या!