Pahalgam हमले के बाद तगड़ा एक्शन, आतंकी आसिफ-आदिल का घर बम से उड़ाया!

Pahalgam : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और प्रशासन ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। हमले के कुछ ही दिनों बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दो सक्रिय आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनके घरों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताई जा रही है।

Pahalgam : आतंकी आसिफ का ठिकाना बना निशाना

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले में स्थित आतंकी आसिफ का घर शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया गया। आसिफ लंबे समय से घाटी में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया था। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि उसका घर न सिर्फ आतंकी गतिविधियों का केंद्र था, बल्कि वहां हथियारों की आवाजाही और आतंकियों की मीटिंग भी होती थीं।

Pahalgam : आदिल के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में आतंकी आदिल के घर को प्रशासन ने ज़मीनदोज़ कर दिया। आदिल का संबंध हाल ही में सामने आए एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा पाया गया था। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि आदिल की संपत्ति का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हुआ था, इसलिए उसे गिराया गया। बुलडोजर कार्रवाई पुलवामा जिले में ही की गई और इसमें स्थानीय पुलिस की मदद भी ली गई।

Pahalgam : प्रशासन की सख्त चेतावनी

राज्य प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आतंकियों या उनके मददगारों के खिलाफ अब नरमी नहीं बरती जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जो भी आतंकियों को पनाह देगा या सहयोग करेगा, उसकी संपत्ति पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। हम कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठा रहे हैं।”

गौरतलब है कि पहलगाम में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में कुछ जवान घायल हुए थे और इसके पीछे आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है। हमले के बाद घाटी में चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

Pahalgam : जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ मानवाधिकार संगठनों ने संपत्तियों को बिना मुकदमे के ध्वस्त करने पर सवाल उठाए हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सभी कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में यह कार्रवाई एक बड़ा कदम मानी जा रही है। सुरक्षा बलों और प्रशासन का यह स्पष्ट संकेत है कि अब आतंक या उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।

Also Read : Pahalgam : भारत की सख्ती से पाकिस्तान में हलचल, हमले का मास्टरमाइंड गिड़गिड़ाया!