Jammu : 50 घंटे में तीन आतंकी हमले, डोडा और कठुआ में ऑपरेशन जारी, पढें | Nation One
Jammu : जम्मू में एक के बाद एक आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद रात करीब आठ बजे कठुआ के एक गांव में अंधाधुंध फायरिग की और इसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद 11ः30 बजे डोडा जिले के भद्रवाह में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। ताजा खबर यह है कि कठुआ और डोडा में ऑपरेशन जारी है।
बुधवार सुबह खबर आई कि डोडा मुठभेड़ में पांच सैन्यकर्मी और एक एसपीओ घायल हुआ है। वहीं कठुआ के हीरानगर में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान बलिदानी हुआ है। बलिदानी का नाम कबीर दास बताया जा रहा है। कठुआ के हीरानगर में जिंदा बचे आतंकी ने बुधवार सुबह एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जम्मू कठुआ रेंज के डीआईजी और एसएसपी बाल-बाल बचे।
Jammu : आतंकियों का स्केच किया जारी, 20 लाख का इनाम
इस बीच, जम्मू पुलिस ने रियासी बस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी का स्केच जारी किया है। साथ ही जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें, 9 जून, रविवार की शाम को कटरा लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हमले में 10 यात्रियों की जान चली गई थी और 30 से अधिक घायल हो गए थे।
Also Read : News : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना अध्यक्ष, लेंगे मनोज पाण्डेय की जगह | Nation One