वेब स्टोरी

शीतकालीन यात्रा से पहले सरकार सक्रिय, पर्यटन स्थलों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश

सीएम धामी ने जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ चार घंटे तक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक स्थलों पर सड़क, पेयजल, पार्किंग व अन्य आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ मजबूत किया जाए।

मुख्यमंत्री ने रजत जयंती उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साझा किए गए विजन के अनुरूप प्रत्येक जिले में कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की जांच के कड़े निर्देश

सीएम धामी ने हाल ही में कुछ स्थानों पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बाहरी लोगों के बसने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन वर्षों में जारी स्थाई निवासी प्रमाण पत्रों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी जोर

उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती के लिए जिलों से रिपोर्ट त्वरित रूप से शासन को भेजने को कहा।

सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण

सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जारी पुनर्निर्माण कार्यों का स्वयं स्थल पर निरीक्षण कर प्रतिकूल मौसम से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed