Uttarakhand- इलेक्ट्रीशियन की सर पर सिलेंडर गिरने से मौत, जानिए पूरी खबर
हल्द्वानी के सींधी चौराहे पर एक स्वीट शॉप के गोदाम में चढ़ाया जा रहा गैस सिलिंडर गिरने से नीचे खड़े इलेक्ट्रीशियन किच्छा निवासी की मौत हो गई। इसी दुकान में लगे एसी की मरम्मत करने के लिए वह गुरूवार सुबह आए थे।
इलेक्ट्रीशियन किच्छा के वार्ड नंबर पांच के बंडिया भट्टा के रहने वाले है। अक्सर काम के सिलसिले में हल्द्वानी आया करते थे।
सुबह दस बजे वह स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस की दुकान का एसी रिपेयर करने के बाद वहां से लौटने की तैयारी में थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक दुकान के ऊपर बने गोदाम में सिलिंडर व अन्य सामान ले जाने के लिए दुकान स्वामी ने पिछले हिस्से में चेन पुलिंग सिस्टम बना रखा था। इसी की मदद से सिलिंडर ऊपर चढ़ाया जा रहा था।
चेन टूटने के कारण सिलिंडर दो मंजिल की ऊंचाई से लालता प्रसाद के ऊपर गिर गया।
सिलिंडर गिरने से लालता प्रसाद का सिर बुरी तरह फट गया। ऐसा लगा कि सिर के दो हिस्से हो गए। वहीं उनकी मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच प्रतिष्ठान संचालक दुकान बंद करके भाग गए।
सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर मामले को रफादफा करने का आरोप भी लगाया। इसे लेकर पुलिस से झड़प भी हुई।
यह भी पढ़े – Uttarakhand- 48 घंटे बाद भी नहीं हो पायी शव की शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी