Delhi : दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जानी-मानी पहचान रखने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हमले के वक्त राजकुमार अपनी फॉर्च्यूनर कार से जिम जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उनका रास्ता रोककर फायरिंग शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की और पूरे घटनास्थल पर गोलियों की आवाज़ें गूंज उठीं। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। फौरन पुलिस को सूचित किया गया और घायल राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले की वजह क्या थी। राजकुमार के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें किसी तरह की धमकी मिली थी।
Delhi : सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है – व्यक्तिगत रंजिश, बिजनेस राइवलरी और किसी पुराने विवाद को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दिनदहाड़े व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात को अंजाम देना दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच को भी जांच में शामिल कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ पाती है या नहीं।
Also Read : Delhi : भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद | Nation One