Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए राजधानी में चल रही एक फर्जी शराब पैकिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है। यह यूनिट रोहिणी के भारत विहार इलाके में चल रही थी, जहां से भारी मात्रा में नकली शराब की पैकिंग सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी 50 वर्षीय धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था।
जांच के दौरान पुलिस को यूनिट से करीब 80,000 से अधिक नकली ढक्कन, ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी स्टिकर, हरियाणा से लाई गई शराब, QR और बार कोड, दिल्ली एक्साइज विभाग के नकली लोगो, और छपाई की मशीनें मिली हैं।
आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर उसे नामी ब्रांड की बोतलों में भरता था और फिर उन पर फर्जी लेबल और ढक्कन लगाकर “फॉर सेल इन दिल्ली” का नकली ठप्पा मारता था। इससे लोगों को भ्रम होता था कि ये बोतलें वैध रूप से दिल्ली के लिए बनी हैं।
Delhi : मिलावटी शराब करते थे सप्लाई
पुलिस के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और वह दिल्ली समेत NCR के कई हिस्सों में यह मिलावटी शराब सप्लाई करता था। धर्मेंद्र इस धंधे को लंबे समय से अकेले ही चला रहा था या उसके साथ कोई गिरोह काम कर रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन और दस्तावेजों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से दिल्ली में जहरीली शराब से होने वाले हादसों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शराब खरीदते समय उसके सील, स्टिकर और QR कोड की अच्छी तरह जांच करें और किसी भी संदिग्ध चीज की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।