Crime : कंझावला के बाद दिल्ली में युवक को दिनदहाड़े कार से घसीटा, देखिये CCTV | Nation One
Crime : देशभर के लोग दिल्ली के कंझावला कांड को अभी ठीक से भूले नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में एक कार सवार ने पहले युवक को टक्कर मारी, युवक जब बोनट से लटक गया तो भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और आधे किलोमीटर तक उसे घसीटता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दिल झकझोर देने वाला मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन से सामने आया है। हॉर्न बजाने की बात पर एक युवक ने व्यक्ति को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा।
Crime : हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सिर्फ हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े में कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी और फिर इसके बाद युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा।
हालांकि, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कार के बोनट पर युवक को देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। कार के नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Crime : अंजलि ने ऐसे ही हादसे में गंवाई थी जान
गौरतलब है कि इस घटना से पहले 1 जनवरी को दिल्ली के कंझावला कांड ने देशभर के लोगों के दिल में कंपन पैदा कर दी थी। कार सवार युवकों ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार अंजलि कार के नीचे फंस गई। आरोपियों ने कार को रोकने की बजाए करीब 12 किलोमीटर तक अंजलि को घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा। इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, जबकि आला अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया। इस मामले में अभी तक कार्रवाई चल रही है। सख्ती के बावजूद यह घटना दर्शाती है कि अंजलि की मौत से भी लोगों ने सबक नहीं लिया है।
Also Read : UP News : ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटक स्थलों की होगी ब्रांडिंग, पढ़ें पूरी खबर | Nation One