बॉम्बे हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 7 दिन में दूसरी बार मचा हड़कंप
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat to Bombay High Court) मिली है, जिससे कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी मिलते ही अदालत परिसर को तुरंत खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) एवं डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात किया गया। हालाँकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
धमकी के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई
यह घटना तब सामने आई जब बॉम्बे हाईकोर्ट को एक ईमेल या फोन कॉल के ज़रिए धमकी मिली कि परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की छानबीन के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
7 दिनों में दूसरी बार मिली धमकी
गौरतलब है कि सिर्फ 7 दिन पहले भी बॉम्बे हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकी दी गई थी। उस समय भी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ली गई थी, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला था।बार-बार मिल रही धमकियों ने मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि वह मामले को गंभीरता से ले रही है और धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साइबर सेल और ATS (Anti-Terrorism Squad) को भी मामले की जांच में लगाया गया है। पुलिस का मानना है कि यह शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.