वेब स्टोरी

स्कूल लेट आने पर बच्ची को स्कूल बैग टांगकर कराई 100 उठक-बैठक, इलाज के दौरान मौत!

महाराष्ट्र के वसई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 10 मिनट स्कूल लेट आने के कारण अध्यापक ने 13 साल की बच्ची को बैग टांगकर 100 उठक बैठक लगाने की सजा दी। जिस कारण बच्ची की तबियत खराब हो गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार यह मामला 8 नवंबर की है, जब वसई के श्री हनुमंत विद्या मंदिर में 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा काजल गौड़ को 10 मिनट स्कूल देरी से आने पर अध्यापक ने बैग कंधे में पहनकर सौ उठक-बैठक लगाने की सजा दी। जिसके बाद काजल के कमर में दर्द होने लगा।

वहीं बच्ची की मां ने बताया कि स्कूल से आने के बाद काजल ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। इसके बाद उसे वसई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एक अन्य अस्पताल में और फिर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान बच्ची की जेजे अस्पताल में मौत हो गई।

बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज

काजल की मां ने अध्यापक और स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धाराएं बदली जा सकती हैं।

वहीं इस मामले में मनसे की भी एंट्री हो गई है। मनसे कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचकर स्कूल में ताला लगा दिया। वहीं एनसीपी एसपी के नेताओं ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed