किराया मांगने गई मकान मालकिन की हत्या, कपल ने प्रेशर कुकर से किया हमला, पढ़े!
गाजियाबाद में किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक दंपती को अपनी मकान मालकिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनका शव उसी फ्लैट से बरामद किया है, जिसे एक लाल रंग के सूटकेस में छिपाकर रखा गया था।
घटना राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा चिमेरा सोसाइटी की है। पुलिस के अनुसार, उमेश शर्मा और दीपशिखा शर्मा के पास इस सोसाइटी में दो फ्लैट हैं। एक फ्लैट में वे स्वयं रहते थे, जबकि दूसरा अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है।
चार महीने से नहीं दिया था किराया
आरोपियों ने बीते चार महीनों से घर का किराया नहीं चुकाया था। इसी को लेकर बुधवार को दीपशिखा शर्मा अकेले ही किराया मांगने किराएदारों के फ्लैट पर पहुंचीं। उस समय उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे। जब काफी देर तक दीपशिखा घर नहीं लौटीं, तो उनकी घरेलू सहायिका मीना को चिंता हुई।
मालकिन को ढूंढते हुए मीना किराएदारों के फ्लैट तक पहुंची, जहां दंपती के जवाबों से उसे संदेह हुआ। इसके बाद उसने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दीपशिखा फ्लैट के अंदर जाती हुई दिखाई दीं, लेकिन बाहर निकलते हुए नजर नहीं आईं। इस पर मीना ने पुलिस को सूचना दी।
इसी दौरान आरोपी पति-पत्नी को एक बड़ा सूटकेस लेकर बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया। उन्होंने ऑटो-रिक्शा भी बुलाया था, लेकिन मीना ने उन्हें रोक लिया। बाद में दोनों को वापस फ्लैट में ले जाया गया।
लाल सूटकेस में मिला शव
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद जब फ्लैट की तलाशी ली गई, तो लाल रंग के सूटकेस से दीपशिखा शर्मा का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, किराया मांगने को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में पहले दीपशिखा के सिर पर प्रेशर कुकर से हमला किया गया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को ठिकाने लगाने की नीयत से सूटकेस में भर दिया गया।
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी हत्या की बात स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अजय गुप्ता अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करता नजर आता है, जबकि आकृति कहती है कि यह वारदात दोनों ने मिलकर की है।
गाजियाबाद की एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि 17 दिसंबर को थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑरा चिमेरा सोसाइटी में एक महिला की हत्या हुई है। जांच में पता चला कि दीपशिखा शर्मा किराया लेने अपने दूसरे फ्लैट पर गई थीं। जब वह देर तक वापस नहीं लौटीं तो घरेलू सहायिका ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान सूटकेस से शव बरामद हुआ। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











