पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, काले बैग से खुला खौफनाक राज
संभल जिले से सौरभ हत्याकांड से मिलती-जुलती एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही कारोबारी पति की बेरहमी से हत्या कर दी। संभल की रूबी की यह कहानी किसी एक पल में हुआ अपराध नहीं थी, बल्कि पड़ोस से शुरू हुए उस रिश्ते की दास्तान है, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदला और आखिरकार खौफनाक कत्ल तक पहुंच गया।
रूबी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। उसे पाने की चाह में वह इस हद तक चली गई कि अपने पति की हत्यारिन बन बैठी। यह एक ऐसा ब्लाइंड मर्डर था, जिसमें न सिर था, न हाथ-पैर और न ही कोई पहचान। सिर्फ एक सड़ता हुआ काला बैग था, जिसने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए। यह पूरी घटना इतनी भयावह है कि इसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे चंदौसी थाना क्षेत्र के पतरुआ ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। बदबू इतनी तेज थी कि आसपास के लोग वहां रुक नहीं पा रहे थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनुज तोमर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव बुरी तरह सड़ चुका था। पहचान न होने के कारण उसे मोर्चरी में रखा गया, लेकिन कई दिनों तक कोई दावा करने नहीं आया। आखिरकार 20 दिसंबर को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसी दौरान कटे हुए एक हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू मिला।
इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले यह पता लगाना शुरू किया कि राहुल नाम का कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है। चंदौसी पुलिस ने हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट्स खंगालीं। तब सामने आया कि राहुल 18 नवंबर से लापता था और 24 नवंबर को उसकी पत्नी रूबी ने कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ की, जिसमें महिला के अवैध संबंधों की जानकारी सामने आई।
21 दिसंबर को जब पुलिस रूबी के घर पहुंची तो वहां तख्त, लोहे की रॉड और बिजली के हीटर पर खून के निशान मिले। फोरेंसिक टीम ने इन सभी साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया।
पूछताछ के दौरान रूबी ने जो खुलासा किया, वह रूह कंपा देने वाला था। घटना 18 नवंबर की रात की है। राहुल अपनी पत्नी रूबी और दो बच्चों के साथ चुन्नी मोहल्ले में रहता था। इसी दौरान रूबी का मोहल्ले के युवक गौरव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस रात करीब 11 बजे रूबी ने गौरव को घर बुलाया। रात लगभग 2 बजे राहुल घर लौट आया और उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद घर में जमकर झगड़ा हुआ।
गुस्से और घबराहट में रूबी ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर वार कर दिया। वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया गया। इसके बाद दोनों ने एक कारीगर से ग्राइंडर मंगवाकर शव के टुकड़े कर दिए।
हत्या के बाद दोनों ने शव ठिकाने लगाने की पूरी योजना बनाई। रूबी ने बाजार से दो बड़े काले बैग खरीदे। एक बैग में सिर और हाथ-पैर रखे गए, जबकि दूसरे बैग में धड़ भरा गया। पहला बैग दोनों ने करीब 50 किलोमीटर दूर राजघाट गंगा ले जाकर बीच धारा में बहा दिया। दूसरा बैग चुन्नी मोहल्ले के पास पतरुआ ईदगाह के पीछे खेत में फेंक दिया गया।
उन्हें लगा कि अब सब खत्म हो गया है। खुद को शक से बचाने के लिए रूबी ने 24 नवंबर को थाने जाकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी। लेकिन 15 दिसंबर को मिले काले बैग ने उनकी पूरी साजिश को उजागर कर दिया।
धड़ के एक हाथ पर गुदे ‘राहुल’ नाम ने पुलिस को गुमशुदगी रजिस्टर तक पहुंचा दिया और फिर जांच सीधे रूबी पर आकर टिक गई। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध सामने आए हैं। पत्नी और उसके प्रेमी ने जुर्म कबूल कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











