मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग, आयोजक को मारी गोली, मौत
पंजाब के मोहाली जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोहाना इलाके में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अचानक फायरिंग हो गई। यह घटना सेक्टर-82 स्थित खेल मैदान में उस समय हुई, जब मैच खेला जा रहा था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावर मौके पर पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस हमले में एक कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक को गोली लगी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयोजक को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुरुआत में लोगों को लगा कि पटाखे फूट रहे हैं। मैच के दौरान करीब छह राउंड फायरिंग की गई। गोलियां दर्शकों के ऊपर से गुजर गईं, जबकि कुछ खिलाड़ी मैदान में अभ्यास कर रहे थे। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे मैदान में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे।
गौरतलब है कि सोहाना कस्बे में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब की ओर से चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें कई टीमें हिस्सा लेने पहुंची थीं। सोमवार शाम चल रहे मुकाबले के दौरान फायरिंग की यह घटना हुई। इस दौरान कबड्डी प्रमोटर और आयोजक कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया को गंभीर चोटें आईं।
बदमाशों के निशाने पर थे राणा बालाचौरिया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने सीधे राणा बालाचौरिया को लक्ष्य बनाकर गोलियां चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे मौके पर दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान राणा बालाचौरिया की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना में चार से पांच हमलावर शामिल थे। राणा बालाचौरिया के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में उनकी मौत हो गई। एसएसपी के अनुसार, राणा की बंबीहा गैंग से पुरानी दुश्मनी थी। सोहाना में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने उन पर हमला किया। फायरिंग में एक कबड्डी खिलाड़ी भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











