गोवा नाइट क्लब में भीषण आग से 25 लोगों की मौत, क्लब मैनेजर गिरफ्तार, मालिक फरार!
गोवा के अरपोरा इलाके के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। करीब छह लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। आधी रात के करीब हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने होटल लौटते वक्त क्लब की इमारत से उठती तेज लपटें देखीं, जबकि पुलिस पहले ही मौके पर पहुंचकर हालात सँभालने में जुट गई थी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 23 लोगों की जान दम घुटने से गई, जबकि 2 की मौत जलने से हुई। मृतकों में चार पर्यटक और 14 क्लब कर्मचारी शामिल हैं, जबकि बाकी सात की पहचान अभी जारी है। घटना के बाद बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्लब मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा करते हुए बताया कि हादसे में 25 लोगों की मौत और छह लोग घायल हैं, जिनकी हालत अब स्थिर है। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए ताकि हादसे की वजह और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके।
सीएम सावंत ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि आग क्लब के पहले फ्लोर पर लगी थी और छोटे निकास द्वारों के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। काफी भीड़ थी, जिसके चलते कई लोग नीचे की ओर भागे और वहीं फंस गए। क्लब के सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रात 11 से 12 बजे के बीच अचानक आग भड़क उठी, जब क्लब में डीजे और डांस इवेंट की वजह से बड़ी संख्या में लोग आने वाले थे।
राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह जांच की जाएगी कि क्लब में सुरक्षा मानकों और बिल्डिंग नियमों का पालन हुआ था या नहीं। सीएम ने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह उनसे घटना की पूरी जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











