वाह रे कानपुर पुलिस वाह! अपनी वर्दी का ऐसा इस्तेमाल करेगें किसी ने नहीं सोचा था
कानपुर पुलिस अपनी वर्दी का ऐसा इस्तेमाल करेगी ये किसी ने नहीं सोचा था। आरोप है कि दो पुलिसकर्मियों ने प्लान बनाकर सादी वर्दी में व्यापारी के घर पहुंचकर उन्हें धमकी देकर पैसे वसूले।
बड़े शातिर तरीके से कानपुर पुलिस के दो पुलिसकर्मी सादी वर्दी में एक मोमबत्ती व्यापारी के घर पहुंचे वहां उन्होंने व्यापारी का वीडियो बनाया फिर डरा धमका कर पुलिस चैकी लेकर पहुंचते हैं। फिर 50000 हज़ार की रकम लेकर पहुंचते हैं। लेकिन पुलिसकर्मी ये भूल गए मोम्बत्ती व्यापारी भी कानपुर से ही हैं लंडन से नहीं व्यापारियों ने फौरन ये सब व्यापार मंडल वाले लोगों को बताया जिसकी वजह से इन पुलिस वालों की सारी पोल पट्टी खुल गई।
क्या था पूरा मामला-
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर इलाके का है जहां का एक व्यापारी उदय प्रकाश साहू जो मोमबत्ती का कारखाना चलाते हैं उंनका आरोप है कि उंनके पास लाईसेंस ना होने का डर दिखाकर पुलिस वाले उन्हें चैकी ले आए उसके बाद उन्हें टाॅर्चर किया।
वसूले 50,000 हज़ार रूपए-
बताया जा रहा है सादी वर्दी में आए पुलिस वालों ने व्यापारी उदय प्रकाश साहू से पूरे पचास
हज़ार रूपये वसूले गए। इस मामले की शिकायत व्यापारी ने व्यापार संगठन के पदाधिकरियों से की जिसके बाद पूरे मामले को उच्चाधिकरियों के संज्ञान में लाया गया। आरोपी के अनुसार कस्बा चैकी प्रभारी आशिष कुमार चैधरी और दूसरा सब इंस्पेक्टर अनुज नागर सादी वर्दी में उंनके घर पहुंचे थे। जब इस मामले को लेकर खुद एसीपी ने जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसके बाद कानपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड़ कर दिया।
आपको बता दें कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर उंनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जा रहा है और आगे की कार्रवाई भी जल्द से जल्द होगी।