Vastu Tips : किसी भी इंसान की ज़िन्दगी में धन बहुत जरूरी होता है और यहीं आपके पास ना रहें तो आपकी ज़िन्दगी में बहुत सारी दिक्क्त होने लगती हैं।
अगर आप या आपका परिवार धन की आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसी वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके जीवन में चल रहीं धन की कमी को छूमंतर कर देगा और आपकी ज़िन्दगी में सकरात्मक ऊर्जा भर देगा।
Vastu Tips : जानें क्या रखने से छूमंतर होगीं समस्याएं
1. मां लक्ष्मी और कुबेर की तस्वीर अपने घर में साथ-साथ लगाने से आपके जीवन में आने वाली आर्थिक तंगी को दूर हो जाएगी। आय का देवता माने जाने वाले कुबेर की तस्वीर धन की कमी को दूर करेगी।
साथ ही आपके जीवन में तरक्की के नए आयाम भी खुलेंगे। मां लक्ष्मी और कुबेर का धन से संबंध होने के चलते कहा जाता है कि ये दोनों देवी-देवता एक-दूसरे के पूरक हैं इसलिए इन दोनों की तस्वीर लगाना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
2. हिंदू धर्म में हम सभी जानते है कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व नारियल का चढ़ावा या नारियल की पूजा की जाती है। नारियल का धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ ये धन संबंधी वास्तु दोषों को दूर करने का भी काम करता है।
कहा जाता है कि नारियल मां लक्ष्मी को अति प्रिय होता है और इसे घर में रखने से धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि इसे रखने से धन की कमी नहीं होती और जीवन में सुख एवं समृद्धि बनी रहती है।
Vastu Tips : उत्तर दिशा में पानी की टंकी
3. अपने घर की उत्तर दिशा में पानी की टंकी में शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ रखना चाहिए, इससे धन की बढ़ोत्तरी होती है।
4. अपने घर की उत्तर दिशा में आंवलें का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इससे आपके घर की आर्थिक संपन्नता में बहुत वृद्धि होती है।
5. हम सभी को पता है सनातन धर्म में शंख का विशेष महत्व होता है। इसे बहुत पूजनीय माना जाता है। मान्यता है कि नियमित रूप से अगर घर में शंख बजाया जाए तो इससे नकारात्मकता दूर होती हैऔर सकारात्मकता घर में प्रवेश करती है। इसको रखने से गृह क्लेश मिटता है और सुख शांति बनी रहती है।
शंख माता लक्ष्मी को भी अति प्रिय होता है क्योंकि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी, इसलिए शंख को माता लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। अगर आप घर में शंख लाते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती है और आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
Vastu Tips : छूमंतर होगीं समस्याएं
6. अपने घर की पूर्व-उत्तर दिशा में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने से और दिन में एक बार यहां दीपक जलाने से आपके घर में कभी धन की आर्थिक तंगी देखने को नहीं मिलेगी।
7. अपने घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाने से भी आपको बड़ा लाभ हो सकता है, इससे आपके घर की आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होगी।
8. आपके घर की उत्तर दिशा में हमेशा कांच का बड़ा सा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डालकर रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की अनुकंपा सदैव आप पर हमेशा बनी रहेगी।
Vastu Tips : उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड
9. अपने घर की उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से आपके घर का धन के भंडार कभी खली नहीं होगा।
10. अपने घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और पूर्वमुखी घर में मुख्य द्वारा के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र लगाएं , इससे आप के घर में हमेशा धन की आपूर्ति होती रहेगी , साथ ही आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे।
Also Read : Uttarakhand : ‘फटी जींस’ वाले बयान पर गर्व महसूस करते हैं पूर्व सीएम TSR, कही ये बात | Nation One