Parenting Tips : बच्चों के साथ भूलकर भी न करें ऐसा बर्ताव, प्यार की जगह बढ़ने लगे दूरियां | Nation One
Parenting Tips : सभी माता-पिता को अपने बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव होता है। पैरेंट्स बच्चों के प्यार और दुलार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, जब बच्चे कोई गलती करते हैं, तो न चाहते हुए पैरेंट्स के लिए उन्हें डाटना और फटकारना बहुत जरुरी होता है।
अगर बच्चे कभी कोई बड़ी गलती कर देते हैं, तो कई बार पैरेंट्स उनसे बहुत ज्यादा नाराज भी हो जाते हैं। हालांकि, पैरेंट्स को अपने गुस्से में इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह बच्चों से भूलकर भी कुछ ऐसी बातें ना कहें, जिससे बच्चे उनसे दूर होने लग जाएं।
ऐसे में आज हम आपसे कुछ जरूरी पैरेंटिंग टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, इन्हें फॉलो करके आप बच्चे की बहुत ही अच्छी तरह परवरिश कर सकते हैं।
Parenting Tips : प्यार और गुस्से दोनों में पैरेंट्स को इन बातों का रखना चाहिए ख्याल
• तुलना ना करें : भारतीय पैरेंट्स अक्सर अपने बच्चों कि तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं। हालांकि, वह बस अपने बच्चे को बेहतर एक्साम्प्ले देने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन उनका तरीका गलत होता है। आपको कभी भी बच्चे को दूसरों से कपड़े नहीं करना चाहिए।
इससे बच्चों के मन में ईर्ष्या और हीन भावना पैदा हो जाती है। खासकर बच्चों के सगे भाइयों और बहनों से तुलना बिल्कुल न करें। इससे उन्हें हर्ट भी हो सकता है।
• बहुत ज्यादा न डांटे : कई बार पैरेंट्स बच्चों को हर छोटी बात पर डांटने लगते हैं, जिससे बच्चे के अंदर गुस्सा भर जाता है। ऐसे में बच्चों को हमेशा रोकने या टोंकने की बजाए आप उनसे बैठकर तसल्ली से बात करें। इससे बच्चे अपनी बात को आसानी से आपके सामने रख पाएंगे, साथ ही आपका और बच्चे का भावनात्मक लगाव बढ़ेगा।
Parenting Tips
• आलसी न बोलें : कुछ बच्चे हर काम को काफी वक्त लगाकर और आराम से करते हैं। इस कारण पैरेंट्स बच्चों को सुस्त और आलसी करार दे देते हैं, मगर इससे बच्चा हर्ट हो जाता है।
ऐसे में आप बच्चों को डांटने या ताने मारने की बजाय उन्हें प्यार से बिठाकर समझाएं और फुर्ती के साथ काम करने के लिए मोटिवेट करें।
• मारना जरूरी नहीं : कई पैरेंट्स अक्सर आपने बच्चों को गलती होने पर मारने लगते हैं। हालांकि, आपकी इस गलती से बच्चा सुधरने की जगह ढीट बन जाता है।
इसके अलावा आपके मारने की आदत के कारण बच्चे हमेशा डरे सहमे रहते हैं और आपसे अपने मन की बात शेयर नहीं करते हैं। ऐसे में माता-पिता के साथ बच्चों की दूरियां बढ़ जाती है।
• अपशब्द का इस्तेमाल न करें : कई बार गुस्से में पैरेंट्स बच्चों को अपशब्द बोल जाते हैं। इस तरह की बातों को सुनने के बाद बच्चे बुरी तरह हर्ट होते हैं। इससे बच्चों के मन और व्यकितत्व पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है, इसलिए गुस्से में अपने शब्दों पर ध्यान दें और बच्चों को बुरा-भला ना कहें।
Also Read : Parenting Tips : बच्चों के साथ पढ़ने के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप | Nation One