Healthy Food के नाम पर भारत के साथ इन देशों में घटिया माल बेच रही कंपनियां | Nation One
News : एक अमेरिकी NGO की रिपोर्ट में दुनिया की बड़ी खाद्य और पेय कंपनियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। एक्सेस टू न्यूट्रिशन इनिशिएटिव (ATNI) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की कई नामी पैकेज्ड फूड कंपनियां भारत और अन्य कम आय वाले देशों में ऐसे प्रोडक्ट बेच रही हैं, जो कम हैल्दी हैं, जबकि उच्च आय वाले यानी अमीर देशों में ये कंपनियां जो प्रोडक्ट बेच रही हैं, उनकी हैल्थ स्टार रेटिंग कहीं ज्यादा है। निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों की सूची में भारत के साथ इथियोपिया, घाना, केन्या, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपीन्स, तंजानिया और वियतनाम को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में तैयार रेटिंग प्रणाली में पाया गया कि निम्न आय वाले देशों के लिए औसत स्कोर 5 में से 1.8 था, जबकि उच्च आय वाले देशों के लिए 2.3 था। इस प्रणाली के तहत 3.5 से अधिक स्कोर वाले उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए ठीक माना जाता है।