Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क हादसों थमने का नाम नही ले रहे है। एक के बाद एक दुर्घटना होती ही जा रही है।
इसे भी पढे़ – Lock Upp: विनर बने Munawar Faruqui, ट्रॉफी और कैश प्राइज के साथ मिला ये इनाम, जानिए मुनव्वर फारूकी का ये सच | Nation One
बता दें कि इसी बीच एक दुखद खबर देवप्रयाग से आ रही जहां तोता घाटी के पास एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
Uttarakhand: ये बताई जा रही है हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे की है। जब तोता घाटी के पास एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक चमोली जनपद के है।
बता दें कि सभी मेरठ से शादी की खरीदारी कर वापस आ रहे थे और रविवार सुबह कार खाई में गिर गई।
इसे भी पढे़ – Dehradun Crime: घर बनाने का सपना हुआ चूर जब बैंक के बाहर बदमाशो ने की इंजीनियर से लाखों की लूट । Nation One
वहीं जैसे ही टिहरी गढ़वाल पुलिस को सूचना मिली कि कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर एक कार 300 मीटर खाई में गिर गई है। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
अभी तक एक महिला का शव बाहर निकाला जा सका है। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है।
इसे भी पढे़ – Entertainment News: डोरी के सहारे छोटा सा कपड़ा बांधकर ऊर्फी जावेद ने दिए Weird पोज, ट्रोल्स बोले- कोई लोटा दे दो | Nation One
हालंकि दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। लेकिन पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस टीम जाम को खुलवाने के प्रयास में जुटी है।