Uttarakhand: उत्तराखंड में हैरान कर देने वाले मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि प्रदेश से एक बार फिर युवतियों की चोटी कटने की खबरे सामने आ रही है। खबर को लेकर युवतियों में सनसनी फैल गई है।
हाल ही में कोटद्वार में पिछले दो दिन में छह युवतियों की चोटी कट गई है। जिस वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
Also Read: Uttarakhand: सड़क परियोजनाओं व रोप-वे को लेकर महाराज की गडकरी से मुलाकात, पढ़े पूरी खबर | Nation One
दरअसल कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में पिछले दो दिनों में मोहल्ला लकड़ीपड़ाव में छह युवतियों की चोटी काटी गई है।
वहीं मामले पर लकड़ीपड़ाव निवासी शहाना ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी टेलरिंग शॉप में गई थी। और जब वह दुकान से बाहर निकली तो उसकी चोटी कटी हुई थी।
Uttarakhand: इस दौरान हुआ हादसा
युवती ने बताया कि जिस वक्त वह दुकान में मौजूद थी, तब एक युवक आया था जिसनें पेंट, कमीज की सिलाई पूछी थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी युवक ने चोटी काटी होगी।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: आलिया भट्ट के बेबी बंप फ्लॉन्ट की तस्वीरें आई सामने, फेस पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो | Nation One
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में लकड़ीपड़ाव मोहल्ले में पांच अन्य युवतियों की भी चोटी काटी गई है। साथ ही शहाना ने बाजार चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी में आया ये सच
वहीं बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल का कहना है कि सूचना के बाद पुलिस ने जिन-जिन स्थानों पर घटनाएं हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सभी स्थानों पर एक ही युवक नजर आया है। और युवक की तलाश की जारी है।